गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. new year calender says, government will change in madhya pradesh
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2023 (20:58 IST)

नव वर्ष के पंचांग में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी, कांग्रेस ने किया सरकार बनने का दावा

नव वर्ष के पंचांग में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी, कांग्रेस ने किया सरकार बनने का दावा - new year calender says, government will change in madhya pradesh
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में एक ओर सियासी दल अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है तो दूसरी ओर अब पंचांग और ज्योतिषी भी सरकार बनने और बिगड़ने की भविष्यवाणी करने लगे हैं। ऐसी ही एक भविष्यवाणी इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में है। इस भविष्यवाणी से उत्साहित कांग्रेस ने भी दावा कर दिया है कि राज्य में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है और कमलनाथ मुख्यमंत्री बन रहे हैं।
 
दरअसल जबलपुर से प्रकाशित पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी के भुवन विजय पंचांग में पंडित सूर्यकांत चतुर्वेदी ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरने की भविष्यवाणी की है, कांग्रेस की इस मजबूती का सीधा असर विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।
 
गौरतलब है कि पंचांग में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की भविष्यवाणी की गई थी, जो पहले ही सच साबित हो चुकी है।
 
पंचाग के मुताबिक सरकार में बड़े परिवर्तन के योग हैं। इसके साथ सत्तारुढ़ पार्टी में आपसी मतभेद और मंत्रिमंंडल में परिवर्तन की संभावना जताई गई है। विपक्ष सरकार के प्रति सतत चुनौतियां पैदा करता रहेगा।
 
कांग्रेस पार्टी पहले से अधिक सशक्त दिखाई देगी, जिसका असर चुनाव में दिखाई देगा। केन्द्र के सहयोग से कुछ नई जन कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में शुरू होंगी, जिससे जनमानस को लाभ होगा, खनिज के क्षेत्र से राजस्व बढ़ाने में सफलता मिलेगी।

क्या कहती है कांग्रेस : कांग्रेस ने ट्‍वीट कर कहा कि पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी जी के भुवन विजय पंचांग में मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है। इसी पंचांग ने हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है। इसी भविष्यवाणी पर कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा कि बाबूलाल चतुर्वेदी जी का पंचांग मध्यप्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित और प्रामाणिक पंचांग है। मप्र को लेकर उनकी भविष्यवाणी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है और कमलनाथ मुख्यमंत्री बन रहे हैं।