शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 90-year-old woman raped in Shahdol, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2023 (21:39 IST)

मध्यप्रदेश के शहडोल में 90 साल की महिला के साथ बलात्कार

madhya pradesh crime news
शहडोल (मध्य प्रदेश)। जिले में एक मोटरसाइकिल सवार ने 90 वर्षीय एक महिला को लिफ्ट देने के बाद कथित तौर पर उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
 
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने शनिवार को बताया कि महिला जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर एक गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए बृहस्पतिवार रात को जबलपुर से शहडोल रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि महिला रेलवे स्टेशन पर रात भर रुकी रही और एक ऑटो रिक्शा से शुक्रवार सुबह अंतरा गांव में मुख्य सड़क तक पहुंची। 
 
एसपी ने कहा कि जब वह बस का इंतजार कर रही थी तो एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसे गांव जाने के लिए लिफ्ट देने की पेशकश की, लेकिन बाद में धोखा देते हुए महिला को सुनसान जगह पर ले गया ओर उसके साथ बलात्कार किया और उसे मुख्य सड़क पर छोड़कर भाग गया।
 
प्रतीक ने कहा कि पीड़िता ने रिश्तेदारों को आपबीती सुनाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ बलात्कार और अन्य अपराधों के लिए आईपीसी की धाराओं के तहत तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
जोशीमठ त्रासदी, अब मीडिया से नहीं होगी जानकारी साझा