बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Raped for 5 years on the pretext of marriage in Ballia UP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (18:46 IST)

शादी का झांसा देकर 5 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब पुलिस के शिकंजे में

Rape on the pretext of marriage
बलिया (उप्र)। बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 24 वर्षीया एक युवती से 5 साल तक कथित बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस बीच, पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ हिमांशु राजभर नामक युवक शादी का झांसा देकर पिछले 5 साल से बलात्कार कर रहा था और बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
 
इतना ही नहीं युवती को अपशब्द बोले व जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि मामले में युवती की तहरीर पर हिमांशु राजभर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) व अन्य सुसंगत धाराओं में बृहस्पतिवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया।
 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
नफरत की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी : राहुल गांधी