शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mla Vijay Mishra arrested in Madhya Pradesh police
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (12:57 IST)

एनकाउंटर की आशंका जाहिर करने वाले यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आगर से गिरफ्तार

बाहुबली विधायक ने वीडियो जारी कर जताई थी हत्या की आंशका

एनकाउंटर की आशंका जाहिर करने वाले यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आगर से गिरफ्तार - Mla Vijay Mishra arrested in Madhya Pradesh police
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश के आगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर की गई है। भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर 70 से अधिक केस दर्ज है। बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे तभी पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की।
 
आगर पुलिस की इस कार्रवाई से ठीक पहले विधायक विजय मिश्रा ने अपनी हत्या की आंशका जाहिर करते हुए एक वीडियो जारी किया था। बाहुबली विधायक ने आरोप लगाया हैं कि ब्राह्राण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में विजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षंडयंत्र किया जा रहा है और उन पर दबाव बनाने के लिए उनके और परिवार वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विजय मिश्रा ने कहा तक वह चार बार से विधायक है और आने वाले समय में पंचायत चुनाव में उनको रोकने के लिए उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है।  
 
वहीं भदोही पुलिस अधीक्षक ने विजय मिश्रा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पुलिस उनको टारगेट करके कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक एक रिश्तेदार ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर पुलिस जांच कर रही है। विधायक विजय मिश्रा को लेने के लिए भदोही पुलिस की एक टीम आगर पहुंच रही है। 
 
ये भी पढ़ें
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल Taxpayers Charter डॉक्यूमेंट है फर्जी, जान लें इसकी सच्चाई