शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1014 new cases of corona virus in madhya pradesh number of infected crosses 42000
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (00:56 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : सामने आए 1014 नए मामले, अब तक 31835 लोग कोरोना से हुए ठीक

Madhya Pradesh Coronavirus Update : सामने आए 1014 नए मामले, अब तक 31835 लोग कोरोना से हुए ठीक - 1014 new cases of corona virus in madhya pradesh number of infected crosses 42000
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 1014 नए मामले सामने के बाद इन मरीजों को  मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42618 पहुंच गई है। राहत  की खबर यह है कि प्रदेश में अभी तक पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 31835  मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर जा चुके हैं। राज्य में इस महामारी के कारण  1065 लोगों की मृत्यु हो गई है।
 
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन  के अनुसार आज 20224 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 1014 कोरोना संक्रमित मिले हैं।  इन मरीजों को मिलाकर अब इनकी संख्या 42618 हो चुकी है। इनमें से 31835  मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में 9718 कोरोना संक्रमित मरीजों का  उपचार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में आज 17 कोरोना संक्रमित  मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर राज्य में 1065 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा है। आज यहां कोरोना के 188 नए  मामले सामने आए और इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या अब 9257 हो गई। यहां अभी तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6166 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी के  कारण जिले में 340 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में 2751 कोरोना संक्रमित  मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा हैं।
 
कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर भोपाल जिले में आज 110 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इन मरीजों को मिलाकर अब इनकी संख्या 8071 पहुंच गई। भोपाल जिले में अब तक मिले संक्रमितों में से 6178  मरीज कोरोना को मात देकर घर चले गए हैं।

भोपाल जिले में अभी भी 1657 मरीजों का  विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस महामारी के कारण भोपाल जिले में अब तक 236 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इसके अलावा ग्वालियर जिले में 76, जबलपुर जिले में 83, मुरैना में 23, उज्जैन में 11, खरगोन में 20, बड़वानी में 16, सागर में 13, नीमच में 11, रतलाम में 14, खंडवा में 6, मंदसौर में 22, देवास में 10, विदिशा में 30, राजगढ़ में 36, रायसेन में 16, शिवपुरी में 21, सीहोर में 22, दमोह में 14, बैतूल, होशंगाबाद, सतना,  कटनी, छिंदवाड़ा में 11, सीधी में 41, शहडोल में 17, सिवनी में 15 कोरोना संक्रमित मिले। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रूसी वैक्सीन को लेकर WHO का बड़ा बयान, मंजूरी वाले 9 टीकों में नहीं है शामिल