• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MBBS in Hindi: CM Shivraj changed DP and cover photo on social media
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (01:52 IST)

हिंदी में MBBS: सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर बदली डीपी और कवर फ़ोटो

देश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ करने वाला पहला राज्य बनेगा मध्यप्रदेश

हिंदी में MBBS: सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर बदली डीपी और कवर फ़ोटो - MBBS in Hindi: CM Shivraj changed DP and cover photo on social media
भोपाल। हिंदी भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमबीबीएस के हिंदी पाठ्यक्रम का विमोचन करेंगे। मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में यह नई शुरुआत चर्चा का विषय है। इस कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर प्रोग्राम से संबंधित डीपी एवं कवर फ़ोटो लगाया है।
 
मंत्रियों, विधायकों एवं विभागों ने भी बदली डीपी : देश में पहली बार ऐसी अनूठी पहल को लेकर प्रदेश के युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रीगणों एवं उनके विभागों की प्रोफाइल में डीपी बदलने के साथ 100 से अधिक विधायकों ने भी सोशल मीडिया अकॉउंट पर डीपी और कवर इमेज बदली।
 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने भी लगाई डीपी : इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी भी जुटी हुई है, सरकार के साथी ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद एवं अन्य प्रदेश एवं जिलास्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी हिंदी में एमबीबीएस की डीपी अपने सोशल मीडिया पर लगाई है। भाजपा के सभी मेयर्स ने भी उत्साह दिखाते हुए डीपी चेंज की।
 
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति : अंग्रेजी की बाध्यता के चलते हमारे ग्रामीण एवं अनुसूचित वर्ग से आने वाले छात्र मेडिकल की पढ़ाई में पीछे रह जाते थे, कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं भी पिछड़ जाते थे, उन सभी को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू कराने जा रही है। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
अमित शाह के घर मिला 5 फुट लंबा ‘चेकर्ड कीलबैक’ सांप, जानिए क्या है सांप की इस प्रजाति में खास