वर्दी में ही छुपा था चोर CCTV से हुआ खुलासा, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड
कानपुर। कानपुर पुलिस अपने कारनामों के चलते आए दिन चर्चा में बनी रहती है लेकिन इस बार जिस कारनामे को लेकर कानपुर पुलिस चर्चा में आई है। यह मामला बेहद गंभीर है और रात में लोगों को सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस खुद ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है। ऐसा ही एक वाकया कानपुर आउटर के महाराजपुर में सामने आया है। यहां पर रात्रिगश्त के दौरान सिपाही ने ही सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया लेकिन सिपाही द्वारा मोबाइल चोरी करते पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीसीटीवी को देखने के बाद आम लोग कानपुर पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए सिपाही के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीसीटीवी का संज्ञान लेते हुए तत्काल एसपी आउटर ने सीसीटीवी में दिख रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी है।
क्या है मामला : मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर छतमरा निवासी नितिन सिंह शनिवार रात गांव में ही चौराहे स्थित अपनी दुकान के बरामदे में सो रहा था। छतमरा चौराहे पर शनिवार रात महाराजपुर थाने के सिपाही प्रगेश सिंह व एक होमगार्ड की पिकेट ड्यूटी लगी हुई थी।
इसी दौरान सिपाही प्रगेश सिंह बरामदे में सो रहे युवक के पास जाता है और उसका मोबाइल चुराकर भाग जाता है। पूरी घटना बखल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। रविवार सुबह मोबाइल न मिलने से घबराकर नितिन सीसीटीवी फुटेज चेक करता है तो उसके होश फाख्ता हो जाते हैं क्योंकि सीसीटीवी में उसका मोबाइल चोरी करते हुए कोई और नहीं बल्कि सिपाही प्रगेश सिंह दिखाई पड़ता है।
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगता है और वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी आउटर तत्काल पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी है।
क्या बोले अधिकारी : एसपी आउटर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण में आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उपरोक्त आरक्षी प्रिगेश कुमार व पीआरडी के विरुद्ध थाना महाराजपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।