• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gurugram : 6 Children Drown in Rainwater filled Pond, CM Khattar Announces Rs 2 lakh Ex gratia
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (22:53 IST)

गुरुग्राम में दहला देने वाला हादसा, बरसाती तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत

Talab
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को बारिश के पानी से भरे तालाब में नहाने के दौरान 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक डूबने वालों में सभी 6 लड़के थे, जिनकी उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
 
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान दुर्गेश, अजीत, राहुल, पीयूष, देवा और वरुण के रूप में की गई है। सभी शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले थे और रविवार दोपहर बाद तालाब में नहाने के लिए गए थे।
 
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल, नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और दमकल कर्मियों की टीमों को मौके पर भेजा गया और शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। यह अभियान 4 घंटे तक चला।
 
पुलिस ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। 
 
गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2  लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।
 
पुलिस उपायुक्त यादव ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम ऐसे अस्थायी तालाबों की पहचान करेंगे और उनका पानी निकालेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Weather Updates : यूपी में भारी बारिश से हाहाकार, लखनऊ और कानपुर सहित इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल