मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in gurugram
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (15:34 IST)

गुरुग्राम में भारी बारिश, निजी कर्मचारियों को दी गई वर्क फ्रॉम होम की सलाह

गुरुग्राम में भारी बारिश, निजी कर्मचारियों को दी गई वर्क फ्रॉम होम की सलाह - heavy rain in gurugram
गुरुग्राम। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बीच गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी निजी कार्यालयों को आदेश दिया कि उनके कर्मचारी आज घर से ही काम (वर्क फ्रॉम होम) करें।सुबह कुछ इलाकों में जलजमाव के कारण यातायात जाम की सूचना मिली। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है।
 
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक परामर्श जारी कर कहा कि सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात जाम की समस्या से बचने के लिए अपने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहें। इस परामर्श में कहा गया है कि जिला गुरुग्राम में 23 सितंबर को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जलभराव होने और यातायात जाम की संभावना है।
 
परामर्श में कहा गया कि इसलिए जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने के लिए कहें ताकि यातायात जाम में फंसने से बचा जा सके। साथ ही सड़कों और नालों की मरम्मत का काम नगर निकाय एजेंसियों द्वारा सुचारु रूप से किया जा सके। 
 
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने ट्विटर पर कहा कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कॉर्पोरेट कंपनियों, निजी संस्थानों के लिए अपने कर्मचारियों को व्यापक जनहित में घर से काम करने की अनुमति देने के लिए परामर्श जारी किया है। बारिश के बीच सुबह गुरुग्राम में वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। सुबह कुछ इलाकों में जलजमाव के कारण यातायात जाम की सूचना मिली। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी, हेट क्राइम के चलते कनाडा जाने वाले रहे सावधान