• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MEA advisory for indians in canada
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (15:41 IST)

भारत ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी, हेट क्राइम के चलते कनाडा जाने वाले रहे सावधान

MEA
नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों और अन्य लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए हेट क्राइम के चलते उन्हें सावधान रहने की चेतावनी दी। इसमें कहा गया है कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
 
सरकार ने कहा है कि विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम के मामलों को और कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर कनाडा के अधिकारियों के साथ बात की है। कनाडा के अधिकारियों से इन अपराधों की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है।
 
एडवाइजरी में कहा गया है कि इन अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को अभी तक कनाडा में कोई सजा नहीं दी गई है।
 
सरकार ने भारतीय नागरिकों और छात्रों से ओटावा स्थित भारतीय मिशन, या फिर टोरंटो और वेंकोवर में पंजीकरण कराने की भी अपील की है। इससे दूतावास को भारतीयों से संपर्क बनाए रखने में सुविधा होगी।