गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mayor Pushyamitra Bhargava pay homage to Abhay Chhajlani
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (20:30 IST)

अभय जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव

अभय जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव - Mayor Pushyamitra Bhargava pay homage to Abhay Chhajlani
इंदौर। शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित निवास पर पहुंचकर पद्मश्री स्व. अभय छजलानी जी को श्रद्‍धा सुमन अर्पित किए। इस मौके महापौर ने अभय जी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। 
 
उल्लेखनीय है कि नईदुनिया के पूर्व प्रधान संपादक श्री अभय छजलानी का 23 मार्च को निधन हो गया। स्व. अभय जी हिन्दी पत्रकारिता के अमित हस्ताक्षर थे। उनके नेतृत्व में कई ऐसे पत्रकार तैयार हुए, जो बाद में अन्य मीडिया संस्थानों में शीर्ष पदों तक पहुंचे। 
 
इससे पहले 23 मार्च को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, विधायकद्वय रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, उद्योगपति डॉ. रमेश बाहेती, उद्योगपति राजेश मेहता, शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी, पीथमपुर औद्योगिक संगठन के गौतम कोठारी, सुरेन्द्र संघवी, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग, साहित्यकार निर्मला भुराड़िया, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, टेबल टेनिस एसोसिएशन के ओम सोनी, संजीव आचार्य, अनिल धूपड़, एडवोकेट अनिल त्रिवेदी, नगर निगम के पूर्व सभापति कैलाश शर्मा, अभ्यास मंडल के रामेश्वर गुप्ता समेत बड़ी संख्‍या में शहर गणमान्यजन अभय जी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास एवं मुक्तिधाम में पहुंचे थे। 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ही नहीं इन नेताओं की भी हुई थी सदस्यता रद्द