• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh News, Nala, rain, collector visit
Written By

कलेक्‍टर ने जब पैदल ही पार किया नाला...

कलेक्‍टर ने जब पैदल ही पार किया नाला... - Madhya Pradesh News, Nala, rain, collector visit
- कीर्ति राजेश चौरसिया

श्योपुर। एक दिन पूर्व ही यहां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई चार लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे कलेक्‍टर ने रास्‍ते में तेज बारिश के कारण अपनी गाड़ी रुकवाकर बहते नाले को पैदल ही पार किया और सुरक्षित श्योपुर पहुंचे 
श्योपुर जिले के कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी बुधवार को जिले की विजयपुर तहसील के दौरे पर पहुंचे और कई गावों का दौरा भी कलेक्टर द्वरा किया गया, साथ ही मंगलवार की शाम को मगरधा थाना इल्लाके के घोरेरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत के बाद कलेक्टर मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सरकारी आर्थिक सहयता राशि भी दी। 
 
विजयपुर से श्योपुर लौटते वक़्त दुरेडी गांव के पास बहने वाले नाले में बारिश के बाद पानी बढ़ने लगा तो कलेक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से उतरकर पैदल ही नाला पार किया और कमर से थोड़े नीचे बहने वाले पानी की रफ़्तार को देखने के बाद अपने वाहन के चालक को गाड़ी निकालने के लिए कहा और आधे घंटे के बाद उफनते नाले को पार करते हुए सुरक्षित श्योपुर पहुंचे।
 
ये भी पढ़ें
यहां 'शाही अंदाज' में होती है पालतू जानवरों की अंतिम विदाई