बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : BJP leaders met Governor Lalji Tandon
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 मार्च 2020 (17:09 IST)

मप्र : BJP ने राज्यपाल से की फ्लोर टेस्ट की मांग, पत्र सौंपकर कहा- अल्पमत में है कमलनाथ सरकार

Madhya Pradesh
भोपाल। सियासी घमासान ने बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की।
 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है।

राज्यपाल से मिलने के बाहर निकले भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार अल्पमत में है इसलिए सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र का कोई औचित्य नहीं है, सरकार सत्र के पहले विश्वास मत प्राप्त करें।
 
इसके साथ भाजपा नेताओं ने फ्लोर टेस्ट की रिकॉर्डिंग कराने की मांग भी की है। कोरोना वायरस के चलते बजट सत्र टीले जाने की संभवनाओं पर नरोत्तम ने कहा कि जब दिल्ली में संसद चल सकती है तो विधानसभा क्यों नहीं, दिल्ली में तो कोरोना के चलते एक की मौत भी हो चुकी है।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत की सरकार है इसलिए राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पेश करने का अधिकार सरकार को नहीं है इसलिए पार्टी ने मांग कि है कि पहले सरकार सदन में विश्वास मत प्राप्त करें। गोपाल भार्गव ने विधायकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया।