• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. nitin gadkari announces FASTag-based annual pass in 3000 rs
Last Modified: बुधवार, 18 जून 2025 (13:12 IST)

FASTag पर नितिन गडकरी का बड़ा एलान, 15 अगस्त से शुरू होगा 3000 का वार्षिक पास

nitin gadkari
Nitin Gadkari on FASTag : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपए की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में वार्षिक पास की घोषणा करते हुए कहा कि यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा। वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।
 
गडकरी ने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।
 
उन्होंने कहा कि सरकार प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।
 
गौरतलब है कि मौजूदा समय में एक टोल प्लाजा के मासिक पास की लागत करीब 340 रुपए यानी साल भर में 4,080 रुपए तक जाती है। नई नीति के तहत सिर्फ 3,000 रुपए में पूरे साल किसी भी नेशनल हाईवे पर असीमित सफर किया जा सकेगा।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या ईरान-इजरायल युद्ध से भारत में बढ़ेगी महंगाई, जानिए कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या पड़ेगा असर