फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' हिंदू धर्म को टारगेट करने की कोशिश,बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा,DGP को जांच के निर्देश
भोपाल। फिल्मकार साजिद नाडियावाल की अपकमिंग फिल्म सत्यनारायण की कथा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के टाइटल को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के टाइटल पर ऐतराज जताया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक जानबूझकर केवल हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को सॉफ्ट टारगेट करते है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कभी किसी फिल्म निर्माता ने क्या कभी किसी अल्पसंख्यक धर्म से जुड़े विषय पर कुछ लिखा है या फिल्म बनाई है? यह केवल हमारे हिंदू धर्म को टारगेट करते है।
सभी फ़िल्म और वेब सीरीज निर्माताओं से निवेदन है कि वे हिन्दू देवी-देवताओं को टारगेट करना बंद करें। वहीं वेब सीरीज 'सत्यनारायण की कथा' में विवादास्पद कंटेंट की जांच के लिए उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
भोपाल सांसद ने भी जताया था विरोध- इससे पहले भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी फिल्म के टाइटल का विरोध जताते हुए कहा था कि पिछले कई फिल्मों में हम देखते आ रहे हैं कि हमारे देवी देवताओं के साथ अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है अगर फिल्म सत्यनारायण की कथा में किसी प्रकार की लवस्टोरी होगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और इसके लिए वह तैयार रहें। उन्होंने फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सत्यनारायण की कथा फिल्म धार्मिकता पर बनाई जाती तो उसका हम कतई विरोध नहीं करते लेकिन अगर उसमें कोई लव स्टोरी दर्शाई जाएगी तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हिंदू संगठनों का भी विरोध-हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि साजिद नाडियावाला अगर भोपाल या मध्य प्रदेश में आएंगे तो उनका मुंह काला करके उसे गधे के ऊपर घुमाया जाएगा। मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा इस प्रकार की फिल्मों का निर्माण करके हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे संस्कृति बचाओ मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर टीटी नगर में शिकायती आवेदन दिया है।
दरअसल फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कुछ दिन पहले ही म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सत्यनारायण की कथा को बनाने का ऐलान किया है जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में है। कार्तिक आर्यन ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा था कि मेरे दिल के करीब एक कहानी, सत्यनारायण की कथा, खास लोगों के साथ एक खास फिल्म।