गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath prevented the implementation of Modi government's schemes in the state: Shivraj Singh Chouhan
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (16:04 IST)

कमलनाथ ने सत्ता में रहते हुए मोदी सरकार की योजनाओं को लागू करने से रोका, शहडोल में बोले CM शिवराज

कमलनाथ ने सत्ता में रहते हुए मोदी सरकार की योजनाओं को लागू करने से रोका, शहडोल में बोले CM शिवराज - Kamal Nath prevented the implementation of Modi government's schemes in the state: Shivraj Singh Chouhan
भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में सिकल सेल एनीमिया मिशन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल सेल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए पोर्टल को लॉन्च किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े तीन करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में भी एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरी सरकार सिर्फ एक परिवार का गुणगान करती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। प्रदेश में भाजपा सरकार ने आदिवासी महापुरुषों का सम्मान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आय़ुष्मान कार्ड जिंदगी बदलने का अभियान है। प्रदेश में जब 15 महीने के लिए कांग्रेस सरकार बनी थी जब आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के लिए मोदी सरकार ने कांग्रेस सरकार को पैसा दिया लेकिन उन्होंने काम नहीं लिया। इसके साथ कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को भी वापस कर दिया। कांग्रेस सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सूची ही नहीं भेजी। प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने मोदी सरकार की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं होने दिया।  

प्रदेश में भाजपा सरकार में अब प्रदेश के 83 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। वहीं प्रदेश में 38 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाओं को लागू करने का काम किया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले भारत का सम्मान नहीं था लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए है तब से सारी दुनिया भारत की जय बोल रही है।

 
ये भी पढ़ें
लड़कियां जल्दी जवान हो रही हैं, सहमति से Sex की आयु घटाएं