बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Prime Minister Narendra Modi in Shahdol
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (14:45 IST)

जबलपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, शहडोल में गौरव यात्रा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Narendra Modi
भोपाल। चुनावी साल में एक सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार आज मध्यप्रदेश दौरे पर है। शहडोल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रानी दुर्गावती गौरव यात्रा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के साथ ही देश के लिए बहुत महत्वूर्ण है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल पधार रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। लेकिन इसके साथ दो महत्वपूर्ण अभियान साढ़े तीन करोड़ आयुष्मान कार्ड आज पूरे देश में वितरित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश में भी एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड अलग अलग शहडोल के अलावा 25 हजार स्थानों पर वितरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम सिकल सेल एक बहुत जटिल और कष्टपूर्ण बीमारी है और अधिकतर हमारे आदिवासी भाई बहन इसके शिकार होते हैं। इससे निपटने के लिए सिकल सेल एनीमिया मिशन माननीय प्रधानमंत्री जी पूरे देश में लॉच करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का इलाज एक साल के लिए पूरे परिवार के लिए होगा तो वहीं जिन भाई बहनों को सिकल सेल एनीमिया है उसके इलाज और आगे न हो उनके बचाव के उपाय भी बताएगा। आज हमारे जनजातीय भाई-बहनों और साथ ही लखपति बहने हैं, फुटबॉल के नन्हें खिलाड़ी और पेसा के हितग्राहियों से भी पकरिया गांव में भी संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें
4 माह बाद महंगा हुआ विमान ईंधन, 3 महानगरों में बढ़े कमर्शिअल सिलेंडर के दाम