• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jet fuel gets costlier, as ATF price increase after 4 months
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (14:53 IST)

4 माह बाद महंगा हुआ विमान ईंधन, 3 महानगरों में बढ़े कमर्शिअल सिलेंडर के दाम

Air india Plane
fuel price hike : तेल की कीमतों में नरमी के कारण चार महीने की कटौती के बाद तेल कंपनियों ने शनिवार को विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में 1.65 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कमर्शिअल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है।
 
सरकारी ईंधन खुदरा कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) की कीमत प्रति किलोलीटर 1,476.79 रुपए या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 90,779.88 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।
 
इसकी कीमतें विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्द्धित कर (वैट) के आधार पर अलग-अलग होती हैं। तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के कारण विमान ईंधन महंगा हुआ है।
 
3 महानगरों में महंगा हुआ कमर्शिअल सिलेंडर : होटल और रेस्टोरेंट जैसे प्रतिष्ठानों में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में दिल्ली में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई है।
 
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपए बनी हुई है वहीं मुंबई में इसकी कीमत 8.50 रुपए बढ़ाकर 1,733.50 रुपए कर दी गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 20 रुपये बढ़ाकर 1,895 रुपए और चेन्नई में आठ रुपए बढ़ाकर 1,945 रुपए कर दी गई है। घरेलू रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गोवा में 4 जुलाई तक घनघोर वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट