क्या तेजस्वी यादव के पास 2 वोटर कार्ड? चुनाव आयोग कर रहा है जांच
तेजस्वी यादव की ओर से बताया गया ईपीआईसी नंबर और चुनाव आयोग की तरफ से जारी ईपीआईसी नंबर दोनों अलग-अलग
गौरतलब है कि तेजस्वी ने शनिवार को दावा किया था कि बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। इसका खंडन करते हुए चुनाव आयोग ने उनका लिस्ट में शामिल होने का सबूत दिया था।
इस घटना में नया मोड़ तब आया जब तेजस्वी यादव की ओर से बताया गया ईपीआईसी नंबर (RAB2916120) और चुनाव आयोग की तरफ से जारी ईपीआईसी नंबर (RAB0456228) दोनों अलग-अलग थे। इसके बाद ये आशंका जताई गई है, कि तेजस्वी यादव के नाम के दो वोटर कार्ड हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए जो हलफनामा भरा था, उसमें उन्होंने ईपीआईसी नंबर RAB0456228 का इस्तेमाल किया था। 2015 की मतदाता सूची में भी यह नंबर मौजूद था और हाल ही में जारी की गई मसौदा सूची में भी उनका नाम इसी नंबर के साथ है।
आयोग को आशंका है कि तेजस्वी के पास 2 ईपीआईसी नंबर हैं और इसकी जांच कराई जाएगी। 10 वर्षों से अधिक के रिकार्ड की जांच की गई है, तथा यह समझने के लिए आगे जांच की जा रही है कि क्या यह जाली दस्तावेज है।
edited by : Nrapendra Gupta