1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. does tejashwi yadav have 2 voter ID
Last Modified: पटना , रविवार, 3 अगस्त 2025 (11:30 IST)

क्या तेजस्वी यादव के पास 2 वोटर कार्ड? चुनाव आयोग कर रहा है जांच

तेजस्वी यादव की ओर से बताया गया ईपीआईसी नंबर और चुनाव आयोग की तरफ से जारी ईपीआईसी नंबर दोनों अलग-अलग

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav news in hindi : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची से नाम काटे जाने के आरोपों के बाद अब उनके पास 2 वोटर कार्ड होने का मुद्दा गरमा गया है। चुनाव आयोग मामले की जांच शुरू कर दी है। ALSO READ: तेजस्वी यादव का दावा, मसौदा मतदाता सूची में नाम नहीं, सम्राट चौधरी ने शेयर किया स्क्रीन शॉट
 
गौरतलब है कि तेजस्वी ने शनिवार को दावा किया था कि बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। इसका खंडन करते हुए चुनाव आयोग ने उनका लिस्ट में शामिल होने का सबूत दिया था। 
 
इस घटना में नया मोड़ तब आया जब तेजस्वी यादव की ओर से बताया गया ईपीआईसी नंबर (RAB2916120) और चुनाव आयोग की तरफ से जारी ईपीआईसी नंबर (RAB0456228) दोनों अलग-अलग थे। इसके बाद ये आशंका जताई गई है, कि तेजस्वी यादव के नाम के दो वोटर कार्ड हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। 
 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फिर आरोप लगाया कि उनका EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा EPIC नंबर बदला जा सकता है, तो फिर कितने लोगों के EPIC नंबर बदले दिए गए होंगे? ALSO READ: Sunday Read: राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग : लोकतंत्र पर सवाल, और 'एटम बम' की चेतावनी
 
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए जो हलफनामा भरा था, उसमें उन्होंने ईपीआईसी नंबर RAB0456228 का इस्तेमाल किया था। 2015 की मतदाता सूची में भी यह नंबर मौजूद था और हाल ही में जारी की गई मसौदा सूची में भी उनका नाम इसी नंबर के साथ है।
 
आयोग को आशंका है कि तेजस्वी के पास 2 ईपीआईसी नंबर हैं और इसकी जांच कराई जाएगी। 10 वर्षों से अधिक के रिकार्ड की जांच की गई है, तथा यह समझने के लिए आगे जांच की जा रही है कि क्या यह जाली दस्तावेज है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: चिदंबरम बोले, शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है चुनाव आयोग