पीएम बोले, कृषि व किसान कल्याण पर सालाना 6.5 लाख करोड़ खर्च
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार कृषि क्षेत्र और किसान कल्याण के लिए सालाना 6.5 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने देश को खाद्य तेलों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहकारी समितियों से योगदान करने की अपील भी की।
'अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस' पर संबोधन : मोदी ने 'अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस' पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री किसान योजना, एमएसपी वृद्धि और उर्वरक सब्सिडी जैसे सरकार के कार्यों को भी रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करके उन्हें 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल उर्वरक सब्सिडी पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। उन्होंने कहा कि दूसरे शब्दों में सरकार कृषि और किसानों पर प्रतिवर्ष लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta