महंगाई को लेकर कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार, कहा- लोगों को झूठ और भाषणों से छला
Modi government on target of Congress : कांग्रेस ने खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने सरकार पर 'अच्छे दिन' के नारे से लोगों को छलने और 'गोएबल्स से प्रेरित' भाषणों के जरिए उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि उन्होंने नारा दिया था, 'बहुत हुई महंगाई की मार। झूठ की बिसात बिछाकर 'अच्छे दिन आने वाले हैं' कहकर लोगों से केवल छल किया गया। परिणाम यह है कि पिछले 9 वर्षों में जनता की थाली केवल महंगाई की आग में झुलस रही है। खानपान की जरूरी वस्तुओं की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है।
उन्होंने लिखा कि महंगाई को लेकर मोदीजी के मंत्री नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की खाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा (दुष्प्रचार) परोसे जाते हैं। पारिस्थितिकी के कुछ पहरेदार यह भी गिनवाते हैं कि 'महंगाई हमारे लिए कैसे अच्छी है', 'मोदी जी ने किया होगा, तो कुछ सोच-समझकर ही किया होगा। 'गोएबल्स से प्रेरित' ऐसे व्याख्यानों से लोगों को बरगलाते हैं।
खरगे ने कहा कि पर अब जनता जागरूक हो रही है। जनता जान चुकी है कि जानलेवा महंगाई की असली प्रायोजक केवल मोदी सरकार ही है। ट्वीट के साथ खरगे ने एक चार्ट भी साझा किया जिसमें चावल, गेहूं, अरहर दाल, प्याज, आलू, टमाटर, दूध, नमक और चीनी जैसी खाद्य वस्तुओं की मौजूदा और पिछले साल की कीमतें दी गई हैं।
'गोएबल्स' से खरगे का इशारा नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर के मंत्री जोसेफ गोएबल्स की तरफ समझा जा रहा है जिसे झूठ और दुष्प्रचार फैलाने के लिए जाना जाता था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)