गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kailash Vijayvargiya says, suspense on MP CM name will end on Sunday
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (09:20 IST)

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, रविवार को खत्म हो जाएगा CM के नाम पर सस्पेंस

kailash vijaywargiya
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगा।
 
मीडिया से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तीनों राज्यों में मोदी मैजिक चला है। सभी योजनाओं के प्रभाव से जीत मिली है। लाड़ली बहना समेत अन्य योजनाओं के गुलदस्ते से विधानसभा चुनाव में जीत मिली है।
 
मध्यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री की दौड़ में शामिल विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व सबसे भारी है। अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा की पोलिंग बूथ की प्लानिंग से जीत मिली है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में थी क्या? 
 
उल्लेखनीय है कि 230 विधानसभा सीट में से भाजपा ने 163 पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस 66 सीटों पर विजय हुई है। एक सीट अन्य को मिली है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बाथरूम में गिरे तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR, अस्पताल में भर्ती