भाजपा की जीत पर कांग्रेस विधायक को दिग्विजय ने मुंह काला करने से रोका, लगाया काला टीका
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार और भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को राजधानी भोपाल में हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक फूल सिंह बरैया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ अपना मुंह काला करने के लिए राजभवन जाने की कोशिश की। कांग्रेस विधायक को पुलिस ने राजभवन से पहले रोशनपुरा चौराहे पर रोक लिया। पुलिस के रोके जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस विधायक बरैया को मुंह काला करने से रोक लिया और अपने हाथों से काला टीका लगाया।
गौरतलब है कि दतिया के भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए फूल सिंह बरैया ने चुनाव से पहले प्रदेश में भाजपा की कारारी हार का एलान करते हुए कहा था कि अगर भाजपा 50 से अधिक सीटें जीतेगी तो वह भोपाल में राजभवन के सामने मुंह काला करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज कांग्रेस विधायक अपना वादा पूरा करने के लिए राजभवन कूच किया था।
वहीं आज कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी राजभवन की और कूच किया। पुलिस ने राजभवन से पहले रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों को रोका लिया। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठराहाते हुए ईवीएम बने पोस्टर पर काली स्योही पोती।