बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 4 year old girl pulled out from borewell dies during treatment
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (11:32 IST)

MP: बोरवेल से निकाली गई 4 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत

MP: बोरवेल से निकाली गई 4 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत - 4 year old girl pulled out from borewell dies during treatment
राजगढ़ (एमपी)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को एक बोरवेल में गिरी 4 वर्षीय बच्ची की बुधवार सुबह भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान माही के रूप में की गई है। उसे देर रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर बोरवेल से जीवित बाहर निकाला गया था और पचोर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने बताया कि इसके बाद बच्ची को करीब 70 किलोमीटर दूर भोपाल में सरकारी हमीदिया चिकित्सालय ले जाया गया, जहां सुबह करीब 6 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा।
 
राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि माही मंगलवार शाम को एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गई थी और विशेषज्ञों के एक दल ने करीब 25 फुट गहराई का एक समानांतर गड्ढा खोदकर उसे बचाया था। वह जमीन से 22 फुट नीचे फंस गई थी। उन्होंने बताया कि यह घटना बोड़ा पुलिस थाने के तहत आने वाले पिपलिया रसोदा गांव में हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पन्नू ने दी संसद पर हमले की धमकी, दिल्ली पुलिस सतर्क