शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jivaji university tells freedom fighters terrorist
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:36 IST)

शर्मनाक! मप्र की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने क्रांतिकारियों को बताया आतंकवादी

शर्मनाक! मप्र की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने क्रांतिकारियों को बताया आतंकवादी - Jivaji university tells freedom fighters terrorist
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के जीवाजी विश्वविद्यालय की एक परीक्षा में 'क्रांतिकारी आतंकवादियों' पर सवाल पूछे जाने के मामले में सख्त आपत्ति उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि इस मामले में गैरजिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
 
चौहान ने ट्वीट के माध्यम से जीवाजी विश्वविद्यालय के एमए (थर्ड सेमिस्टर) में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र की प्रति पोस्ट की है। इसमें एक प्रश्न पूछा गया है, जिसमें 'क्रांतिकारी आतंकवादियों' के कार्यकलाप का वर्णन पूछा गया है। इसके साथ ही उग्रवादी और क्रांतिकारी आतंकवादियों में अंतर भी पूछा गया है।
 
चौहान ने अपने ट्वीट में इसे शर्मनाक और दुखदायी बताते हुए कहा कि जिनके बलिदान के कारण हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, उन्हें कोई कैसे आतंकवादी कह सकता है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत ही ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें
स्थापना दिवस पर देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी कांग्रेस, सोनिया व राहुल करेंगे शिरकत