• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. स्थापना दिवस पर देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी कांग्रेस, सोनिया व राहुल करेंगे शिरकत
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:58 IST)

स्थापना दिवस पर देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी कांग्रेस, सोनिया व राहुल करेंगे शिरकत

Sonia Gandhi |  स्थापना दिवस पर देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी कांग्रेस, सोनिया व राहुल करेंगे शिरकत
नई दिल्ली। कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकालेगी।
 
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अपने स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तरप्रदेश के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सोनिया शनिवार सुबह पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगी तथा राहुल गांधी गुवाहाटी में एक सभा को संबोधित करेंगे। दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा वे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी।
 
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक शनिवार को पार्टी की ओर से देशभर में 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाएगा तथा विभिन्न स्थानों पर पार्टी के नेता संबंधित राज्यों की भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे।
 
नागरिकता संशोधन विधेयक, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि जब-जब भारत के संविधान को चुनौती दी जाएगी और देश को प्रगति के पथ से उतारने का प्रयास होगा, तब-तब कांग्रेस पुरजोर ढंग से आवाज उठाएगी।
ये भी पढ़ें
Weather update : राजस्थान में तापमान माइनस में, भारत के 10 सबसे ठंडे शहर