गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. adhir ranjan chowdary controversial statement on PM Modi and Amit Shah
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (07:37 IST)

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का विवादास्पद बयान, निशाने पर पीएम मोदी और अमित शाह

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का विवादास्पद बयान, निशाने पर पीएम मोदी और अमित शाह - adhir ranjan chowdary controversial statement on PM Modi and Amit Shah
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने इस बार नागरिकता कानून और एनआरसी को मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
 
चौधरी ने कहा, 'मोदी जी कहते हैं उन्होंने एनआरसी के बारे में नहीं सुना है लेकिन उन्हीं के गृहमंत्री संसद में कहते हैं कि एनआरसी पूरे देश में लागू होकर रहेगा। ये रामू और श्यामू क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं, इस पर हमको ध्यान देना पड़ेगा, क्योंकि ये गुमराह करने के मास्टर हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला कह चुके हैं। हालांकि मामले पर बवाल मचने पर उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली थी।