सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul gandhi traditional dance
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:30 IST)

आदिवासियों के बीच जमकर थिरके कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वीडियो)

आदिवासियों के बीच जमकर थिरके कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वीडियो) - Rahul gandhi  traditional dance
रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान वे आदिवासियों के साथ जमकर थिरके।
 
रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की अगवानी की। महोत्सव में 6 देशों सहित 25 राज्यों के आदिवासी कलाकार एक मंच पर अपनी संस्कृति को जीवंत करेंगे। 
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था सभी धर्म एवं जाति के लोगों को साथ लिए बगैर नहीं चल सकती है।
 
उन्‍होंने कहा कि जब तक लोकसभा में सभी भारतीयों एवं राज्‍य विधानसभाओं की आवाज को नहीं सुना जाता तब तक बेरोजगारी और अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं किया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! मप्र की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने क्रांतिकारियों को बताया आतंकवादी