MP : IPS अफसरों के प्रमोशन, इंदौर पुलिस कमिश्नर बने ADG
चंबल रेंज के डीआईजी को आईजी बनाया : फील्ड में पदस्थ छिंदवाड़ा और चंबल रेंज के डीआईजी को आईजी बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी बनने वालों में धार, अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। प्रमोट होने वाले अफसरों को 1 जनवरी 2025 से नए वेतनमान का लाभ मिलेगा।
संतोष कुमार सिंह एडीजी पद पर पदोन्नत : गृह विभाग ने 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पर पदोन्नत किया है। संतोष सिंह अभी पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस, इंदौर हैं। पदोन्नति के बाद एडीजी, पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर के पद पर काम करते रहेंगे।
ALSO READ: लखनऊ बैंक लूट कांड: पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को किया ढेर
रुचिका जैन को प्रोफार्मा पदोन्नति : 2007 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल मध्यक्षेत्र कृष्णावेनी देसावतु और डीआईजी प्लानिंग (PHQ) जगत सिंह राजपूत को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। इन सबकी पदस्थापना यथावत रखी गई है। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में रुचिका जैन को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।
Edited by: Ravindra Gupta