शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Minister Uday Pratap Singh's statement regarding teachers
Last Updated :भोपाल , गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (22:05 IST)

MP के मंत्री उदय प्रताप बोले- मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते

MP के मंत्री उदय प्रताप बोले- मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते - Minister Uday Pratap Singh's statement regarding teachers
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया कि वे कम से कम 500 ऐसे शिक्षकों को जानते हैं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने छात्रों को पढ़ाने के लिए स्थानापन्न नियुक्त किए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर बुधवार को रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह द्वारा की गई इस स्वीकारोक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद, विपक्षी कांग्रेस ने इस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह मध्यप्रदेश के शिक्षा क्षेत्र की स्थिति को दर्शाता है।
 
सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने स्थानापन्न नियुक्त किए हैं। मेरे जिले में करीब 100 शिक्षक हैं। ये समाज की चुनौतियां हैं जिन पर हमें विचार करना होगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए हिंदी में एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, यह बहुत शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। फिर भी कार्रवाई करने के बजाय, वह मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं। मंत्री सिंह से बार-बार प्रयास करने के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती