• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Male government teacher got 'maternity leave' in Bihar
Last Updated :पटना , मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (21:27 IST)

बिहार में पुरुष सरकारी शिक्षक को मिला 'मातृत्व अवकाश', बाद में विभाग ने स्वीकारी गलती

बिहार में पुरुष सरकारी शिक्षक को मिला 'मातृत्व अवकाश', बाद में विभाग ने स्वीकारी गलती - Male government teacher got 'maternity leave' in Bihar
teacher got 'maternity leave': बिहार (Bihar) में एक पुरुष सरकारी शिक्षक ने 'मातृत्व अवकाश' (maternity leave) के लिए आवेदन किया और यह स्वीकृत होने के बाद एक सप्ताह तक छुट्टी पर रहा। यह घटना तब सामने आई जब सरकारी शिक्षकों के लिए छुट्टी का ऑनलाइन आवेदन करने वाले पोर्टल के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि यह एक 'तकनीकी त्रुटि' थी जिसे ठीक कर लिया जाएगा और इसमें कोई गड़बड़ नहीं है।
 
त्रुटि तकनीकी है और इसे ठीक कर लिया जाएगा : वैशाली जिले के महुआ प्रखंड की प्रभारी शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि यह छुट्टी के आवेदन प्रारूप में गलत प्रविष्टि का मामला है। त्रुटि तकनीकी है और इसे ठीक कर लिया जाएगा। इसी जिले के एक स्कूल में शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तैनात हैं जिनसे जुड़ा यह मामला है।ALSO READ: पाकिस्तान की असेंबली में क्यों छिड़ी बिहारी शब्द पर बहस, भारत विभाजन से है ताल्लुक
 
कुमारी ने यह स्वीकारा कि केवल महिलाओं को मातृत्व अवकाश दिया जाता है, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि 'पुरुषों को भी अपने नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए पितृत्व अवकाश मिलता है। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उनके संज्ञान में लाए गए मामले के बारे वह पता लगाएंगी। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों ने शिकायत की है कि उन्होंने आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके अर्जित अवकाश काट लिए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
DGCA ने Akasa Air पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, यात्री सेवा में कमी का है मामला