मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore airport, elderly woman, corona infected, Dubai, PCR test,
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (15:05 IST)

इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में Corona संक्रमित निकली बुजुर्ग, विमान में सवार होने से रोका

इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में Corona संक्रमित निकली बुजुर्ग, विमान में सवार होने से रोका - Indore airport, elderly woman, corona infected, Dubai, PCR test,
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई 68 वर्षीय महिला को एयर इंडिया की इंदौर-दुबई की उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद उसे महामारी के मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया।
 
कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत इंदौर-दुबई उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड पीसीआर जांच की जाती है। इस प्रक्रिया के मुताबिक बुधवार को 108 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 68 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई।
 
उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला भोपाल की रहने वाली है और अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार होने इंदौर आई थी। मालाकार ने बताया कि हमने संक्रमित महिला को इंदौर में कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र भेज दिया है। हालांकि, उसमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह के मामले में 26 वर्षीय यात्री 15 सितंबर को इंदौर के हवाई अड्डे पर त्वरित जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था और इस कारण उसे भी एयर इंडिया की इंदौर-दुबई की उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था।
 
इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि, बढ़ते टीकाकरण के बीच महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने से इन दिनों जिले में रोजाना सामने आने वाले नए संक्रमितों की तादाद 10 से नीचे रह रही है।
ये भी पढ़ें
बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति में नहीं होगी समस्या : जोशी