शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. 2 citizens returned to India from Afghanistan found coronainfected
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अगस्त 2021 (15:49 IST)

Afghanistan Crisis : कोरोना संक्रमित मिले अफगानिस्तान से भारत लौटे 2 नागरिक, मचा हड़कंप

Afghanistan Crisis : कोरोना संक्रमित मिले अफगानिस्तान से भारत लौटे 2 नागरिक, मचा हड़कंप - 2 citizens returned to India from Afghanistan found coronainfected
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के साथ ही कई देश वहां फंसे अपने नागरिको को वापस ला रहे हैं। इसी क्रम में भारत का भी अपने देश के लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है। अफगानिस्तान से निकाले गए भारत के 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से 4 अलग-अलग विमानों के जरिए सोमवार को भारत पहुंचे।

 
इन नागरिकों में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  दिल्ली सरकार के नोडल अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया कि अफगानिस्तान लौटने वालों का कोरोना परीक्षण किया गया। इनमें दो नागरिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
सलाहकारों पर घिरे नवजोत सिंह सिद्धू, मनीष तिवारी ने कहा- क्या ऐसे लोग पार्टी में होने चाहिए?