मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pralhad Joshi on coal crises
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (15:06 IST)

बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति में नहीं होगी समस्या : जोशी

बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति में नहीं होगी समस्या : जोशी - pralhad Joshi on coal crises
बिलासपुर। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री दो दिनों के लिए कोयला उत्पादक राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड के दौरे पर हैं।
 
बुधवार सुबह वह विशेष विमान से बिलासपुर स्थित विमानतल पहुंचे जोशी ने कहा कि वह कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की खदानों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह कोयला उत्पादन की समीक्षा करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिजली मंत्रालय ने कोयला मंत्रालय को बिजली उत्पादन के लिए 10.9 लाख टन कोयले की मांग रखी थी जो बाद में 20 तारीख के बाद 20 लाख टन हो गया।
 
उन्होंने कहा कि देश में बिजली उत्पादन के लिए आज की तारीख में 20 लाख टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है। देश में धीरे धीरे कोयले का भंडार भी बढ़ रहा है। जोशी ने कहा कि वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं होगी।
ये भी पढ़ें
जल संस्थान विभाग की लापरवाही, घर में सप्लाई किए पानी में निकला जिंदा सांप