शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. If she refused to keep the dog, the girl ran away after leaving the house
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (22:38 IST)

Indore : कुत्ता पालने से मना किया तो घर छोड़कर भागी बालिका

Indore : कुत्ता पालने से मना किया तो घर छोड़कर भागी बालिका - If she refused to keep the dog, the girl ran away after leaving the house
इंदौर। घरवालों ने कुत्ते पालने से मना किया तो बालिका घर छोड़कर भाग गई। शहर के गंगवाल बस स्टेशन पर एक बालिका को हाथ में छोटे से कुत्ते के बच्चे को लिए रोते-परेशान होते हुए पुलिस थाना छत्रीपुरा के आरक्षक सुल्तान सिंह राणा एवं जोगेश लश्करी ने देखा। पुलिस ने तुरंत भांप लिया कि बच्ची किसी मुसीबत में है और आगे किसी और परेशानी में न पड़े, इसलिए तुरंत पुलिस थाना छत्रीपुरा को  सूचना दी।

पुलिस थाना छत्रीपुरा से महिला आर साधना बघेल को मौके पर भेजकर बच्ची को सुरक्षित थाना पहुंचाया गया। बच्ची से पूछकर उसके माता-पिता का पता लगाया गया। माता-पिता ने बताया ‍कि बालिका ने छोटी-छोटी बचत कर 5000 रुपए इकट्ठा कर एक छोटा  खरीदा था, मां द्वारा कुत्ता वापस करनें का कहने पर वह नाराज हो गई।

बिना बताए ही परिजनों से नाराज होकर बस धार से इंदौर आ गई थी। छत्रीपुरा पुलिस की तत्परता से अप्रिय घटना होने से बच गई। थाना प्रभारी पवन सिंघल से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेशचन्द्र जैन साहब द्वारा दोनों आरक्षकों सुल्तान सिंह राणा एवं जोगेश लश्करी को 500-500 रुपए नकद पुरस्कार का ऐलान किया गया।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए 16 नामों की सिफारिश की