गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Human story : muslim man saves girl going for sucide
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (17:14 IST)

मानवता की अनूठी मिसाल, जान देने के इरादे से पटरी पर खड़ी युवती को रिक्शा चालक मोहसिन ने बचाया, शिवराज ने की सराहना

Human story
भोपाल। देश में बेरोजगारी से लोग किस कदर पर परेशान हैं, इसका उदाहरण मध्यप्रदेश के बैतूल में देखने को मिला, जब एक लड़की जान देने ‍के लिए रेलवे पटरी पर पहुंच गई। 
 
रेलवे फाटक बंद था, ट्रेन के आने का वक्त हो चुका था। तभी एक लड़की बंद फाटक के नीचे से अचानक निकलती है और पटरी पर जाकर खड़ी हो जाती है। इसी बीच ट्रेन सीटी मारते हुए धड़धड़ाते हुए उसकी तरफ बढ़ रही होती है, तभी एक रिक्शा चालक की नजर उस पर पड़ती है और वह दौड़कर लड़की को पटरी से एक तरफ हटा देता है। हालांकि कई बार हाथ छुड़ाने की कोशिश भी। अन्तत: लड़की की जान बच जाती है। 
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्‍वीट कर कहा कि मैं ऑटोरिक्शा चालक मोहसिन को बेटी का जीवन बचाने के लिए धन्यवाद देता हूं। चौहान ने लिखा- मैं अपने भांजे-भांजियों से कहना चाहता हूं कि जीवन में कोई भी समस्या आए तो अपने परिजनों और दोस्तों के साथ बैठकर बात करना ही उचित होता है।
 
उन्होंने कहा कि बात करने से हर समस्या का समाधान मिलता है। आवेश में आकर उठाया गया कदम हमेशा गलत होता है, आप सदैव अपने मन की बात दूसरों के साथ साझा करें। दरअसल, यह लड़की नौकरी न मिलने से परेशान थी। मगर ऑटो चालक मोहसिन की सूझबूझ से उसका जीवन बच गया।