शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CBI arrested Bhopal AIIMS deputy director
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (18:35 IST)

भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर को 1 लाख की रिश्वत लेते CBI ने किया गिरफ्तार

Bhopal
भोपाल।राजधानी भोपाल में एम्स के डिप्टी डायरेक्टर को एक लाख की रिश्वत लेते सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सीबीआई की टीम ने शाहपुरा के एक रेस्टोरोंट से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डीपी सिंह मेडिकल बिल पास कराने के लिए फार्मसिस्ट (ठेकेदार) से रिश्वत ले रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें धर दबोचा।
 
एम्स में काम करने वाले एक फार्मसिस्ट ठेकेदार से 40 लाख के बिल पास करने के बदले में डीपी सिंह दो लाख की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी जानकारी ठेकेदार ने सीबीआई को दी। सीबीआई ने प्लानिंग के तहत डिप्टी डायरेक्टर को शनिवार को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद डीपी सिंह के घर और ऑफिस पर भी सीबीआई की एक टीम जांच के लिए पहुंची। अब तक की छानबीन में सीबीआई को आय से अधिक संपत्ति के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है।
 
डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह रीवा के रहने वाले हैं और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर एम्स भोपाल में डिप्टी डायरेक्टर (प्राशसनिक) के पद है।
 
 
ये भी पढ़ें
Modi in US, UNGA summit Live Updates : Live : नरेन्द्र मोदी की संयुक्त राष्ट्र को नसीहत, पाकिस्तान और चीन पर किया हमला