बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Halali river
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (09:35 IST)

भोपाल : हलाली नदी में डूबे दो बच्चे, जिंदा रखने के लिए नमक में रखे शव

Halali river
भोपाल। यहां की एक हलाली नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई तथा एक बच्चे को बचा लिया गया। यह हादसा मंगलवार दोपहर को उस समय हुआ, जब 3 बच्चे नदी नदी किनारे खेल रहे थे। जब मृत बच्चों को अस्पताल ले जाया गया तो परिजनों को यकीन नहीं हुआ और वे अस्पताल की मर्चुरी में ही नमक के ढेर में गाड़कर बच्चों के शरीर में जान फूंकने की कोशिश करते रहे।

 
जब 2 घंटे तक बच्चों के शव नमक में गड़े रहे, तब परिजनों को समझाकर ईंटखेड़ी पुलिस ने शवों को नमक से बाहर निकाला। मरने वाले ये दोनों बच्चे ईंटखेड़ी के रहने वाले हैं। मृतक बच्चों के नाम पर्व परिहार (9) और शरस माली (7) हैं तथा एक तीसरे बच्चे युवराज माली को बचा लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।