बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court Collegium recommends 16 names for judges in 4 High Courts
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (22:47 IST)

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए 16 नामों की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए 16 नामों की सिफारिश की - Supreme Court Collegium recommends 16 names for judges in 4 High Courts
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने बॉम्बे, गुजरात, उड़ीसा और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के लिए न्यायिक अधिकारियों एवं वकीलों के 16 नामों की सिफारिश की है।

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर गुरुवार को अपलोड की गई जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने गुरुवार को आयोजित बैठक में छह न्यायिक अधिकारियों और 10 वकीलों को  उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की सिफारिश करने फैसला लिया।

कॉलेजियम ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के लिए न्यायिक अधिकारी ए. एल. पानसरे, एस.सी. मोरे, यू.एस. जोशी-फाल्के और बी.पी.  देशपांडे को बॉम्बे उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए अपनी मंजूरी दी है।

उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए वकील आदित्य कुमार महापात्रा और मृगंका शेखर साहू, न्यायिक अधिकारी राधा  कृष्ण पटनायक और शशिकांत मिश्रा के नामों पर कॉलेजियम ने मुहर लगायी।

कॉलेजियम ने वकील मौना मनीष भट्ट, समीर जे. दवे, हेमंत एम. प्रच्छक, संदीप एन. भट्ट, अनिरुद्ध प्रद्युम्न भाई, निराल  रश्मिकांत मेहता और निशा महेंद्र भाई ठाकोर को गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की अपनी मंजूरी दी है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए वकील संदीप मौदगिल के नाम की सिफारिश कॉलेजियम ने की है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
असम : दरांग में 'अवैध कब्जाधारी' किसानों से खाली कराई जमीन पर सरकारी खेती परियोजना शुरू