बुधवार, 3 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 90 लाख से बने पुल में खराबी पर भड़के पूर्व मंत्री तुलसीराम सिलावट
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (00:19 IST)

90 लाख से बने पुल में खराबी पर भड़के पूर्व मंत्री तुलसीराम सिलावट

TulsiramSilavat
इंदौर (मध्यप्रदेश)। जिले के सांवेर क्षेत्र में कथित रूप से घटिया निर्माण के कारण एक पुल में खराबी का मामला सामने आया है। पुल बनाने के लिए सरकारी खजाने से करीब 90 लाख रुपए खर्च किए गए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिला मुख्यालय से कोई 15 किलोमीटर दूर असरावद बुजुर्ग गांव में पुल के कोने की सड़क हाल ही में धंस गई।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 90 लाख रुपए में बनकर तैयार हुए इस पुल को करीब 2 साल पहले लोकार्पित किया गया था। पुल में खराबी की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक तथा राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
 
सिलावट ने आरोप लगाया कि पुल में यह खराबी घटिया निर्माण के कारण आई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस 'गंभीर लापरवाही' के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
 
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को अमली जामा पहनाने का जिम्मा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरआरडीए) के पास है। एमपीआरआरडीए के महाप्रबंधक अनुपम सक्सेना ने कहा कि असरावद बुजुर्ग गांव में बना पुल पूरी तरह सुरक्षित है। केवल इसके कोने की सड़क के एक हिस्से में खराबी आई है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह पुल अभी ठेकेदार की रखरखाव अवधि में है इसलिए उससे ही इसकी मरम्मत कराई जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Alert: उत्तर भारत में और गिरेगा पारा, अगले 4 दिनों में दिल्ली में शीतलहर