नई शराब नीति को कैबिनेट की मंजूरी से पहले रविवार को दिन में मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि प्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थी। उमा भारती प्रदेश में शराब बंदी की मांग करने के साथ स्कूल-क़ॉलेज के साथ धार्मिक स्थालों के पास की शराब की दुकानों को बंद करने को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रही थी। पिछले दिनों उमा भारती ने भोपाल के साथ खजुराहो में शराब की दुकानों के बाहर धऱना दिया था।मध्यप्रदेश में शराब सेवन को हतोत्साहित करने की दिशा मे राज्य की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 19, 2023
कैबिनेट ने प्रदेश में संचालित सभी अहातों को बंद करने, शॉप बार पर मदिरापान की सुविधा खत्म करने व शराब दुकान पर सिर्फ शराब की बिक्री करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।1/2 pic.twitter.com/pHYCj7riO6