गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. shivraj cabinet madhya pradesh shivraj government big decision liquor vends will be closed in the state
Written By
Last Updated : रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (23:58 IST)

MP : शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, राज्‍य में बंद होंगे शराब के अहाते

MP : शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, राज्‍य में बंद होंगे शराब के अहाते - shivraj cabinet madhya pradesh shivraj government big decision liquor vends will be closed in the state
भोपाल। MP news in hindi : मध्‍यप्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्‍य में शराब के अहाते और शॉप बार बंद कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में आज रात हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के निर्णयों की जानकारी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी।

बैठक के बाद डॉ. मिश्रा ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान कड़े किए जा रहे हैं।


मिश्रा ने कहा कि सभी अहाते बंद किए जा रहे हैं। अब मदिरा दुकानों में बैठकर शराब पीने की इजाजत नहीं होगी। विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने हैं।

मध्य प्रदेश में शराब सेवन को हतोत्साहित करने की दिशा में राज्य सरकार ने रविवार को ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी, जिसके तहत प्रदेश में संचालित सभी शराब अहातों और ‘शॉप बार’ को बंद किया जाएगा।

राज्य मंत्रिमंडल ने ‘शॉप बार’ पर मदिरापान की सुविधा खत्म करने व शराब दुकान पर सिर्फ शराब की बिक्री करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। ये ऐलान भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती की मध्य प्रदेश में ‘नियंत्रित शराब नीति’ की मांग के बीच आई है।
 
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रिमंडल की बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में शराब सेवन को हतोत्साहित करने की दिशा में मंत्रिमंडल ने आज ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश में जितने भी शराब अहातें और शॉप बार हैं, सभी को बंद किया जा रहा है। कोई अहाता अब प्रदेश में संचालित नहीं रहेगा। 
 
उन्होंने कहा कि शराब दुकान पर सिर्फ मदिरा की बिक्री की जाएगी। शराब दुकानों पर बैठकर मदिरा पीने की सुविधा भी अब प्रदेश में बंद हो जाएगी।
 
मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों से भी शराब दुकानों की दूरी को 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर कर दिया गया है। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती बढ़ाई जाएगी।
 
मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शराब पीने को हतोत्साहित करने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए 2010 के बाद से राज्य में कोई नई शराब दुकान नहीं खोली गई बल्कि, उलटे बंद ही की गई हैं।
 
उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान भी मध्यप्रदेश में 64 शराब दुकानें मुख्यमंत्री जी द्वारा बंद की गई थीं। नई आबकारी नीति जो आई है, वह मदिरा के सेवन को हतोत्साहित करने वाली ही है।


Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Mission chandrayaan-3 : इसरो को मिली बड़ी सफलता, चंद्रयान-3 का लैंडर अहम परीक्षण में पास