गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dhirendra Tripathi, the CPF jawan of Satna martyred in the Pampore terror attack
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (08:54 IST)

पंपोर आतंकी हमले में सतना के सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद,सीएम शिवराज ने जताया दुख

Pampore
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पंपोर में सोमवार को सीआरपीएफ काफिले पर हमले में मध्यप्रदेश के सतना के सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए है। आतंकियों के इस हमले में उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले शैलेंद्र सिंह भी शहीद हुए है वहीं तीन अन्य जवान घायल है।
 
शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी सतना के रामपुरबघेलान के पडिया गांव के निवासी थे। धीरेंद्र त्रिपाठी के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। सीआरपीएफ की ओर सूचना धीरेंद्र के शहीद होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई है।

धीरेंद्र की शहादत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जवान श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। मातृभूमि पर मर मिटने वाले वीर शहीद की आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़ें
प्रीमियम इकोनॉमी पर भी लागू होगा न्यूनतम हवाई किराया, सभी मार्गों को 7 वर्गों में बांटा