बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress workers arrived in Bhopal with guns and briefcases to buy tomatoes
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (13:17 IST)

मध्यप्रदेश में टमाटर बना चुनावी मुद्दा, बंदूक और ब्रीफकेस लेकर खरीदने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

भोपाल में 120 रुपए प्रति किलो पहुंचे टमाटर के दाम

मध्यप्रदेश में टमाटर बना चुनावी मुद्दा, बंदूक और ब्रीफकेस लेकर खरीदने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता - Congress workers arrived in Bhopal with guns and briefcases to buy tomatoes
भोपाल। मध्यप्रदेश में हर नए दिन के साथ बढ़ते टमाटर के बढ़ते दाम अब चुनावी मुद्दा बनता हुआ दिख रहा है। राजधानी भोपाल में टमाटर की कीमतें 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। प्रदेश में टमाटर के बढ़ते दाम के बाद राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के कार्यकर्ता बंदूक (एयरगन) और ब्रीफकेस लेकर पांच नंबर मार्केट स्थित सब्जी मार्केट टमाटर खरीदने पहुंचे और टमाटर को खरीद कर ब्रीफकेस में रखकर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि टमाटर खरीदने के बाद कहीं मेरे साथ लूट न हो जाए, इसलिए बंदूक और ब्रीफकेस लेकर आए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विक्की खोंगल ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान महंगाई को डायन कहा जाता था और अब भाजपा शासन के दौरान यह डार्लिंग बन गई है। उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा है कि उसे ब्रीफकेस के अंदर रखने के बाद भी बंदूक से रखवाली करनी पड़ रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से हम पहले सोना चांदी खरीदते थे। चोरी और लूट के डर से हमें उसकी रखवाली करनी होती थी, इसी तरह आज हरी धनिया, मिर्च, टमाटर, अदरक इतनी महंगी हो चुकी है कि हमें डर है कि कहीं खरीदने के बाद लूट न हो जाए।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि लूट की डर की वजह से हम आज बंदूक के साए में हरी सब्जी को खरीद करके सूटकेस में बंद करके ले जा रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार और शिवराज सरकार को इस प्रदर्शन के माध्यम से महंगाई कम करने का संदेश भी दिया है।