• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi big attack on Congress's guarantee
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (16:41 IST)

जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, वह झूठी गारंटी लेकर आए, शहडोल में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

PM Modi
शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रानी दुर्गावती की प्रेरणा से सिकल सेल एनीमिया मिशन की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया से सबसे ज्यादा से पीड़ित गौड़ समाज, भील समाज और अन्य आदिवासी समाज के लोग है। आज शहडोल की धरती से देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने के संकल्प की शुरुआत हो रही है और देश को सिकल सेल एनिमिया बीमारी से मुक्त दिलाने का संकल्प शुरु हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश के डबल इंजन की सरकार को इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए बहुत-बहुत बधाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज के बीच लंबा समय गुजारा है। सिकल सेल एनीमिया  बीमारी से उनका जीवन कष्टदायक होता है। पूरी दुनिया में सिकल सेल एनिमिया के जितने मामले में होते है उनमें से 50 फीसदी से अधिक मामले हमारे देश में होते है। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 सालों में इससे निपटने के लिए कोई प्रभावी काम नहीं किया गया। सिकल सेल एनिमिया से सबसे अधिक प्रभावित आदिवासी समाज होता है लेकिन पहले की सरकारों की आदिवासी समाज से बेरूखी के कारण उनके लिए यह कोई मुद्दा नहीं था। पहले की सरकरों ने इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए कोई प्लान नहीं  बनाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी अभियान चलाकर आदिवासी परिवारों और देश को सिकल सेल एनिमिया बीमारी से 2047 तक जब देश आजादी का 100 साल बनएगा तब इससे मुक्ति दिलाएंगे। पीएम ने  कहा कि अमृत महोत्सव में यह सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति पाने का अभियान प्रमुख अंग बनेगा।

कांग्रेस की गारंटी पर पीएम मोदी का हमला- शहडोल में पीएम मोदी ने कांग्रेस की गारंटी को लेकर बड़ा हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा आयुष्मान कार्ड देश के गरीब भाई बहनों के इलाज के लिए मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा मोदी ने गरीब परिवारों को 5 लाख की गारंटी का कार्ड दिया है। पीएम ने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो देश के गरीब भाई-बहनों को एक करोड़ से ज्यादा का खर्च करना पड़ता है।     

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को झूठी गारंटी वालों से सवाधान रहना है। जिन लोगों की खुद की गारंटी नहीं है वह आपके लिए गारंटी लेकर आ रहे है। कांग्रेस 70 साल में देश के गरीब लोगों को पेटभर भोजन की गारंटी नहीं दे सकी है लेकिन आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज की गारंटी मिल रही है। कांग्रेस की गारंटी की मतलब है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। पीएम ने कहा कि जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप है वह आज जमानत लेकर बाहर घूम रहे है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह गारंटी देकर आगे निकल जाएंगे लेकिन भुगतना आप पड़ेगा। झूठी गारंटी देने वालों का नजरिया हमेशा आदिवासी विरोधी रहा है।
ये भी पढ़ें
सिकल सेल एनीमिया क्या है? PM मोदी ने लॉन्च किया Sickle Cell उन्मूलन मिशन पोर्टल