• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Comedians Kunal Kamra and Munawwar Farooqui have no entry in Madhya Pradesh!
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (13:08 IST)

कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी की MP में नो एंट्री!, बोले गृहमंत्री, देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को सीधे जेल

कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी की MP में नो एंट्री!, बोले गृहमंत्री, देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को सीधे जेल - Comedians Kunal Kamra and Munawwar Farooqui have no entry in Madhya Pradesh!
भोपाल। लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन और उनके शो भी अब सियासत से अछूते नहीं रहे है। मध्यप्रदेश में पहले कॉमेडियन वीरदास के शो पर बैन लगने के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूखी पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने आ गए है। दिग्विजय सिंह के मशूहर कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूखी के भोपाल आने के न्यौते पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त एतराज जताते हुए चेतावनी दे डाली है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा। इसके साथ किसी को किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं उन्होंने दिग्जिय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो 'आलू से सोना' निकलवाने वाले राहुल गांधी जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं? 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने कहा दोनों कॉमेडियन को मध्यप्रदेश आने का न्यौता देते हुए ट्वीट किया था कि "मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं।"

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए लिखा था कि "सर, इस उदार निमंत्रण के लिए धन्यवाद। हम (कुणाल और मुनव्वर फारुखी) पता करते कि क्या हमारे पास जीवन बीमा है, और जल्द से जल्द वहां आते हैं। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कॉमेडियन वीरदास के कार्यक्रमों पर बैन लगा चुके है। कॉमेडियन वीरदास के एक बयान पर टिप्पणी करते हुए था कि कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके नेता इनका समर्थन करते है। वीरदास जब तक अपने बयान के लिए खेद नहीं जताते है तब तक मध्यप्रदेश में उनके‌ कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
3 देशों की नागरिकता, 8 कंपनियों के मालिक एलन मस्‍क के पास नहीं है घर, वे किराये पर रहते हैं, टाइम ने उन्‍हें चुना है पर्सन ऑफ द ईयर