• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Divyang will get 50 percent discount in bus fare in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (01:04 IST)

मप्र सरकार का ऐलान, दिव्यांगों को बस किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

मप्र सरकार का ऐलान, दिव्यांगों को बस किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट - Divyang will get 50 percent discount in bus fare in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रदेश की सभी बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत छूट देने के लिए निर्देश दिए हैं। दिव्यांग व्यक्ति को यह छूट पाने के लिए यूडीआईडी कार्ड दिखाना होगा।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांग व्यक्ति को दिव्यांगजन सक्षम प्राधिकारी के प्रमाण  पत्र के रूप में केन्द्र या राज्य शासन द्वारा जारी यूनीक डिसऐबिलिटीज आईडी कार्ड प्रस्तुत करने पर किराए में 50 प्रतिशत छूट का लाभ दें।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यूनीक आईडी फॉर पर्सन विद डिसऐबिलिटीज (यूडीआईडी) प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिए जा रहे हैं। कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि यूडीआईडी कार्ड निर्माण में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जयपुर में 9 लोगों ने ओमिक्रॉन को हराया, मात्र 2 हफ्तों में हुए संक्रमण मुक्त