• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. cm mohan yadav becomes strict on supply of contaminated drinking water in bhind show cause notice issued
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2024 (22:34 IST)

भिंड दूषित जल मामले में सख्त CM यादव, संचालन करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस

भिंड दूषित जल मामले में सख्त CM यादव, संचालन करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस - cm mohan yadav becomes strict on supply of contaminated drinking water in bhind show cause notice issued
भिंड जिले के फूप कस्बे में पिछले दो दिनों में कथित तौर पर दूषित जल पीने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दूषित पानी के कुछ नमूनों में ‘नाइट्रेट’ की मात्रा अधिक पाई गई है और ‘बैक्टेरिया’ की मौजूदगी से संकेत मिलता है कि आपूर्ति लाइनों में नाले का पानी मिला हुआ है।
 
जारी किया गया नोटिस : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर भिंड जिले के नगरीय क्षेत्र फूंफ के वार्ड क. 05, 06 एवं 07 में 10 जून को दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने गंभीरता से लिया है। 
 
संचालनालय द्वारा फूंफ में पेयजल का संचालन एवं संधारण कार्य के ठेकेदार मेसर्स कल्याण टोल इन्फा प्रालि इन्दौर को दूषित जल प्रदाय करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  इसके साथ ही संबंधित अधिकारी, परियोजना प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण दो दिवस में दिये जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता स्तर पर जांच समिति गठित करते हुए जांच प्रतिवेदन दो दिवस में दिये जाने के निर्देश भी संचालनालय द्वारा जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा