विकास से दूर देश के 117 जिले चिह्नित : गिरिराज सिंह
प्रवीण मिश्रा
मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह आज गुरुवार को खंडवा पहुंचे। जिले के आला अधिकारियों की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेते हुए खंडवा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री गिरिराज सिंह के साथ वनमंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायकगण तथा कलेक्टर-एसपी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के 117 जिलों को चिन्हित किया था, जो किसी न किसी रूप में विकास से दूर हैं। उन जिलों को चिन्हित कर विकास की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया है जिन्हें आकांक्षी जिलों के रूप में नामांकित किया गया है।
इसी तरह खंडवा में भी आकांक्षी जिले के तहत होने वाले कामों को लेकर आज समीक्षा की गई जिसके माध्यम से सभी अधिकारियों को ब्लॉक लेवल पर आकांक्षी ब्लॉक बनाने के भी निर्देश दिए हैं। सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि विकास की मुख्य धारा से हर गांव जुड़े और हर गांव में रहने वाले लोगों का विकास हो।