गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Nitin Aggarwal's serious allegation on Congress about Dr. Bhimrao Ambedkar
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (19:22 IST)

नितिन अग्रवाल का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, बोले- वह नहीं चाहती थी कि बाबा साहब पहुंचें सदन

नितिन अग्रवाल का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, बोले- वह नहीं चाहती थी कि बाबा साहब पहुंचें सदन - Nitin Aggarwal's serious allegation on Congress about Dr. Bhimrao Ambedkar
कानपुर देहात। कानपुर देहात में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भाजपा पार्टी कार्यालय अकबरपुर में मनाई गई। इस दौरान समरसता संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे और उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को समरसता संगोष्ठी कार्यक्रम के मंच से बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच रखा और इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि बाबा साहब अंबेडकर सदन में पहुंचें।
 
अंबेडकर सदन न पहुंचें, कांग्रेस करती रही यही प्रयास : अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सदन में न पहुंचने पाएं, इसके लिए कांग्रेस प्रयास करती रही और उसने हर बार यही प्रयास किया है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सदन तक न पहुंचें।
 
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जब पहली बार लोकसभा का चुनाव देश में लड़े थे तो उनको हरवाने का काम भी कांग्रेस पार्टी ने ही किया था और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को देश में पहली बार लोकसभा में जिताने का काम भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था।
 
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दलितों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किए गए हैं। 4-4 बार प्रदेश की सत्ता का सुख भोगने वाली सरकार और पार्टियां अंबेडकरवादी लोगों का इस्तेमाल करते रहे लेकिन उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं सोचा और न ही उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाया गया।

 
सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए : अग्रवाल ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने प्रदेश सरकार में मंत्री पद संभालते ही अपनी पहली मीटिंग में ही कच्ची शराब को लेकर कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कई बार देखने को मिला कि कच्ची शराब से कई लोगों की मौत भी हो गई है लेकिन मैंने अपने विभागीय अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दे दिए हैं कि इस तरह के लोगों को चिन्हित किया जाए, जो नकली शराब के कारोबार में लिप्त हैं और उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
 
बयान का किया खंडन : अग्रवाल से कच्ची शराब को लेकर कुछ समय पहले दिए गए विवादित बयान को लेकर जब पूछा गया कि आपने कहा था कि 'कच्ची शराब बनाओ, पुलिस तुम्हारे घर में नहीं उसे घुसेगी'। इस बयान को लेकर उन्होंने साफतौर से मीडिया के सामने कह दिया कि मैंने ऐसा कोई भी विवादित बयान नहीं दिया है। 'न तो मैंने कच्ची शराब पर कोई ऐसा बयान दिया है और न मैं कभी ऐसा कह सकता हूं'। मैं तो खुद यह चाहता हूं कि जहां पर भी कोई ऐसा कृत्य कर रहा हो, वहां पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
फिर बढ़ रहा है Corona, दिल्ली में निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी